Ticker

6/recent/ticker-posts

बचाने वालों के लिए दिल से निकला प्यार!पंजाब की बाढ़ में कई दिनों तक बिना खाना-पानी के फँसी माता जी को जब बचाया गया तो


बचाने वालों के लिए दिल से निकला प्यार!

पंजाब की बाढ़ में कई दिनों तक बिना खाना-पानी के फँसी माता जी को जब बचाया गया तो वो काँप रही थीं। राहत मिलने पर उन्होंने आँसुओं के साथ पंजाबी गायक रेशम अनमोल को कसकर गले लगा लिया।

चारो ओर पानी भर जाने के कारण वो अपने पति के साथ घर में ही फंसी रह गई थीं।

इन दिनों भीषण बाढ से जूझ रहा है। लगातार बारिश और नदियों के उफ़ान ने हालात बेहद कठिन बना दिए हैं। कई ज़िलों में गाँव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, सड़कें टूटी हैं, घर बह गए हैं और हज़ारों लोग फँस गए हैं।

सबसे बड़ी परेशानी है खाना, पानी और सुरक्षित ठिकाने की कमी। बहुत से परिवार कई दिनों तक मदद का इंतज़ार करते रहे। ऐसे वक्त में समाजसेवी संगठन, पंजाबी गायक और कलाकार सामने आकर राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।

कई NGO की टीमें और स्थानीय वालंटियर्स नावों व ट्रैक्टरों से लोगों तक राहत सामग्री पहुँचा रहे हैं।

बुज़ुर्ग माता जी का रेशम अनमोल को गले लगाना—जो इस त्रासदी के दर्द और इंसानियत की मिसाल दोनों को दिखाता है।